BDL Apprentice Recruitment 2024 Notification Out ! : जाने आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, और पूरी जानकारी

BDL Apprentice Recruitment 2024 BDL Apprentice Recruitment 2024 Notification BDL Apprentice Recruitment 2024 Apply Online BDL Apprentice Recruitment 2024 Syllabus BDL Apprentice Recruitment 2024 Last Date BDL Apprentice Recruitment 2024 Eligibility BDL Apprentice Recruitment 2024 Application Form BDL Apprentice Recruitment 2024 Vacancies BDL Apprentice Recruitment 2024 Selection Process BDL Apprentice Recruitment 2024 Result Related Keywords Bharat Dynamics Limited Apprentice Recruitment BDL Trade Apprentice Positions BDL Bhanur Unit Apprenticeship ITI Apprentice Jobs in BDL Government Jobs for ITI Graduates BDL Online Application Process BDL Apprentice Merit List 2024 BDL Apprentice Training Duration BDL Apprenticeship Eligibility Criteria BDL Recruitment Important Dates Long-Tail Keywords How to apply for BDL Apprentice Recruitment 2024 Eligibility criteria for BDL Apprentice Recruitment 2024 BDL Apprentice Recruitment 2024 detailed syllabus Last date for BDL Apprentice Recruitment application BDL Apprentice Recruitment application form download link
Telegram
Join Now
WhatsApp
Join Now

भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने BDL Apprentice Recruitment 2024 Notification जारी कर दिया है इस अधिसूचना के  अंतर्गत कुल 117 अपरेंटिस पदों को भरा जायेगा । BDL का यह भर्ती अभियान Bhanur Unit (संगारेड्डी, तेलंगाना) के लिए अपरेंटिस पदों लिए किया जायेगा। यह अपरेंटिसशिप कार्यक्रम ITI योग्य उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसके तहत उम्मीदवार फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मशीनिस्ट और वेल्डर जैसी विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस ब्लॉग पोस्ट में BDL Apprentice Recruitment 2024 की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियाँ, और चयन प्रक्रिया सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

BDL Apprentice Recruitment 2024 Notification Overview

Exam OverviewDetails
Conducting AuthorityBharat Dynamics Limited (BDL)
Name of PostTrade Apprentice
Total Vacancies117
Application ModeOnline
Official Websitewww.bdl-india.in
Application Start Date28 October 2024
Last Date to Apply11 November 2024
Educational Qualification10th/SSC + ITI in relevant trade
Age Limit (As on 31.10.2024)14 years to 30 years
Selection ProcessMerit List, Document Verification
Apprenticeship Duration1 Year
Location of ApprenticeshipBDL Bhanur Unit, Sangareddy
Important Link
Download NotificationClick Here
Apply Online Click Here

BDL Apprentice Recruitment 2024 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने अपरेंटिस पदों के लिए अधिसूचना जारी की है इसमें आवेदन प्रक्रिया 28.10.2024 से शुरू होकर 11 नवम्बर तक चलेगी और मेरिट लिस्ट और चयन की तिथियाँ अभी घोषित नही की है इसके लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन करे।

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 28 अक्टूबर 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 11 नवंबर 2024

BDL Apprentice Recruitment 2024 Eligibility Criteria

Bharat Dynamics Limited में Apprentice पदों के लिए के लिए निम्नानुसार पात्रता मापदंड निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थियो को आवेदन करने से पहले निम्न योग्यता का होना सुनिश्चित करनी चाहिए।

इसे भी देखे 

शैक्षिक योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाण पत्र के साथ 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 14 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विकलांग उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

BDL Apprentice Recruitment 2024 Vacancy Details

भारत डायनामिक्स लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती 2024 में पदों का विवरण निम्नानुसार है :

Trade NameVacancy
फिटर35
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक22
मशीनिस्ट (कन्वेंशनल)8
मशीनिस्ट (जनरल)4
वेल्डर5
मैकेनिक डीजल2
इलेक्ट्रीशियन7
टर्नर8
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)20
प्लंबर1
कारपेंटर1
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मैकेनिक2
लैब असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)2

Selection Process for BDL Apprentice Recruitment 2024

Bharat Dynamics Limited में अपरेंटिस पदों के लिए चयन मेरिट के आधार पर की जाएगी इस भर्ती के लिए निम्नानुसार चयन किया जायेगा।

  1. मेरिट सूची : विभिन्न ट्रेडो के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियो की सूची अलग अलग से ली जाएगी।
  2. अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के अनुसार योग्य अभ्यर्थियो द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर ट्रेड वाइज एक अलग मेरिट सूचि तैयार की जाएगी दसवी कक्षा / एसएससी एवम आईटीआई उत्तीर्ण के लिए सामान।
  3. दस्तावेज प्रक्रिया : चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा जिसमे इस भर्ती प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेजो की गहनता से जाँच की जाएगी।
  4. चिकित्सा परीक्षण: प्रशिक्षण कार्य के लिए चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति से पूर्व लागु नियमो के अधीन निर्धारित चिकित्सा परीक्षा में सफल होना आवश्यक है।

How to Apply Online for BDL Apprentice Vacancy 2024

भारत डायनामिक्स अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए  आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  1. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट https://apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं पर जाएं।
  2. BDL Apprentice Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने के लिए Online Registration कर और आईडी और पासवर्ड को बनाये।
  3. अब आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करे और आवेदन पत्र को भरे।
    • अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, और संपर्क विवरण को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
    • शैक्षणिक विवरण भरें और ट्रेड प्राथमिकता का विवरण भरे।
  4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें जैसे की 10वीं और ITI प्रमाणपत्र की स्कैन की हुई प्रतिलिपियाँ अपलोड करें।
  5. अब भरे हुए विवरण को जाँच करके इस BDL Apprentice Vacancy 2024 में निर्धारित शुल्क को ऑनलाइन जमा करावें।
  6. शुल्क जमा करवाने के पश्चात् आवेदन को फाइनल सबमिट करे और आवेदन का प्रिंटआउट को सुरक्षित रखे।

Documents Required for BDL Apprentice Online Application 2024

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

  • कक्षा 10वीं/SSC प्रमाणपत्र
  • ITI प्रमाणपत्र (संबंधित ट्रेड में)
  • आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
  • हाल ही में पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर

BDL Apprentice Online Application 2024 Last Date

BDL Apprentice Recruitment 2024 Last Date 11 नवंबर 2024 है। सभी उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आवेदन फॉर्म को अंतिम तिथि से पूर्व भरकर जमा करवा दे।

BDL ITI Apprentice Recruitment 2024 PDF Download

बीडीएल आइटीआई अपरेंटिस भर्ती 2024 की पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है इसकी मदद से आप बीडीएल अपरेंटिस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Click Here to Download PDF  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top