UPSSSC ANM Vacancy 2024 Notification Out ! : आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी विवरण

up anm vacancy 2024 UPSSSC ANM Vacancy 2024 UPSSSC ANM Notification 2024 UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2024 UPSSSC ANM Eligibility 2024 UPSSSC ANM Apply Online UP ANM Vacancy 2024 UPSSSC ANM Exam Date 2024 UPSSSC ANM Syllabus 2024 UP ANM Bharti 2024 UP Health Worker Vacancy 2024 Uttar Pradesh ANM Vacancy 2024 UPSSSC ANM Age Limit 2024 UPSSSC ANM Selection Process UPSSSC ANM Registration Last Date UPSSSC ANM Application Fee 2024
Telegram
Join Now
WhatsApp
Join Now

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने UPSSSC ANM Vacancy 2024 Notification जारी कर दिया है। यह अधिसूचना 5272 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गयी है यह UP ANM Vacancy 2024 उन योग्य महिला उम्मीदवारों के लिए है जो स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे इच्छुक महिला उम्मीदवार उत्तरप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस भर्ती के लिए आवेदन 28.10.2024 से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27.11.2024 है। आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से UP ANM Vacancy 2024 के लिए योग्यता , आयु सीमा, वेतन, आवेदन प्रक्रिया की जानकारी को विस्तार से बताएँगे

UPSSSC ANM Vacancy 2024 Notification Overview

Examination NameUPSSSC Female Health Worker Vacancy 2024
Organisation NameUPSSSC
No. Of Vacancies5272 Posts
Important DatesApplication Start Date – 28.10.2024
Last Date of Apply – 27.11.2024
Application Fee
  • General /OBC/EWS: Rs. 25/-
  • SC/ST: Rs. 25/-
  • PWD: Rs.25/-
 Education Qualification
  • Passed 10+2 Intermediate examination.
  • ANM (Auxiliary Nurse Midwife) certificate required.
  • Registration in UP Nursing Council mandatory.
  • Must have a valid UPSSSC PET 2023 scorecard.
Age Limit as on 01.07.2024
  • Minimum Age: 18  years
  • Maximum Age: 40 years
  • Age Relaxation: As Per UPSSSC Rules.
Selection Process
  • Written Exam ( Offiline)

Some Important Links

Official Websitehttps://upsssc.gov.in/
Download NotificationClick Here to Download
Apply OnlineClick Here to Apply

UPSSSC Female Health Worker 2024 Eligibility

UP ANM Vacancy 2024 में Female Health Worker 2024 पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को निर्धारित किया गया है :

आयु सीमा (Age Limit): इस UP ANM Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने के लिए दिनांक 01 जुलाई 2024 को महिला उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है और इस भर्ती में सरकारी नियमो के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में कुछ छूट दी गयी है। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए यूपी एएनएम भर्ती 2024 के आधिकारिक का अध्ययन करे।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification): UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2024 में आवेदन करने के निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है :

    • उम्मीदवार को 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए।
    • ANM (Auxiliary Nurse Midwife) प्रमाण पत्र।
    • UP Nursing Council में पंजीकरण अनिवार्य है ।
    • वैध UPSSSC PET 2023 Score Card होना चाहिए।

UP ANM Vacancy 2024 Category Wise Vacancy Details

नीचे सारणी में UPSSSC Female Health Worker भर्ती 2024 के लिए श्रेणीवार रिक्त पदों की संख्या दी गयी है आप इन पदों को देखकर आवेदन कर सकते है।

श्रेणीपदों की संख्या
जनरल2399
ईडब्ल्यूएस489
ओबीसी1559
एससी435
एसटी390
कुल5272

UP Female Health Worker Salary

UP Health Worker Recruitment 2024 में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 3 के आधार पर मासिक वेतनमान प्रदान किया जाएगा, जो ₹21,700 से ₹69,100 तक होगा। इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार विभिन्न भत्तों का भी लाभ मिलेगा।

UP ANM Vacancy 2024 Last Date

UP ANM Vacancy 2024 के लिए कुछ महत्वपूर्ण लास्ट डेट निर्धारित की गयी है इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27.11.2024 और शुल्क जमा करवाने की भी तिथि 27.11.2024 निर्धारित की गयी है अतः उम्मीदवार दिनांक 27.11.2024 तक UP ANM Apply Online कर सकते है इसके साथ ही आवेदन में करेक्शन की लास्ट डेट 04.12.2024 निर्धारित की गयी है और अभी परीक्षा तिथि की घोषणा नही की है।

How to Apply Online for UPSSSC Female Health Worker Vacancy 2024

UP Female Health Worker Vacancy 2024 के लिए आप निम्न चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते है :

  1. सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं वेबसाइट पर जाने का लिंक upsssc.gov.in
  2. वेबसाइट को खुलने पर UP ANM Vacancy 2024 का लिंक देखे और आवेदन करने के लिए Apply Online पर क्लिक करे।
  3. वेबसाइट पर नीचे दी गयी नई रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करे और आवश्यक विवरण भरें।
  4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद UP Female Health Worker Vacancy 2024 के लिंक पर क्लिक करके लॉग इन करे।
  5. अब यूपी एएनएम के लिए आवेदन फॉर्म को पूरा भरे जैसे की अपनी शैक्षणिक योग्यता और पता आदि और आवश्यक दस्तावेज़ फोटो , हस्ताक्षर  अपलोड करें।
  6. अब फॉर्म को अंतिम से रूप से सबमिट करने से पहले शुल्क भुगतान SBI I Collect या E-Challan से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  7. भुगतान करने के पश्चात सभी विवरणों की ध्यान पूर्वक जाँच कर ले और और 27 नवंबर 2024 से पहले फॉर्म जमा करें।

UP ANM Exam Pattern 2024

यूपी एएनएम भर्ती के लिए परीक्षा योजना निम्न प्रकार रहने वाली है अभ्यर्थी निम्न परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को मजबूत बना सकते है।

प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1001002 घंटे (120 मिनट)

महत्वपूर्ण निर्देश:

  1. परीक्षा एक ही पाली में होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे।
  2. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी।
  3. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  4. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  5. लिखित परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू होगा।
  6. प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक अर्थात 25% अंक काटे जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top