RPSC Programmer Admit Card 2024 : Check Your Exam City Now !

RPSC Programmer Admit Card 2024 RPSC Programmer Exam Date 2024 आरपीएससी प्रोग्रामर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड RPSC Programmer Admit Card 2024 PDF Download RPSC Programmer Syllabus 2024 RPSC Programmer Exam Pattern 2024 rpsc programmer exam city 2024
Telegram
Join Now
WhatsApp
Join Now

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रोग्रामर पद के लिए परीक्षा शहर (Exam City) और RPSC Programmer Admit Card 2024 जारी कर दिए हैं। आरपीएससी के द्वारा प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दिनांक 15.06.2024 से 04.07.2024 तक आमंत्रित किये गये थे । अब राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RPSC Programmer Exam Date 2024 की घोषणा कर दी है अब  आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2024 को किया जायेगा।

उम्मीदवार अब अपने Exam City  दिनांक 20.10.2024 से और RPSC Programmer Admit Card 2024 दिनांक से 24.10.2024 आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं । परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

RPSC Programmer Admit Card 2024 Overview

विवरणजानकारी
संस्था का नामराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
विज्ञापन संख्या13/2023-24
पद का नामProgrammer
कुल पद216
परीक्षा की तिथि27 अक्टूबर 2024 (दो पालियों में)
एडमिट कार्ड जारी24 अक्टूबर 2024
आधिकारिक वेबसाइटwww.rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC Programmer Exam Date 2024

RPSC Programmer Exam Date 2024 का आयोजन दो पारियों में किया जायेगा। इस भर्ती परीक्षा की पहली पारी सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान और विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे एवम दूसरी पारी दोपहर 03:00 बजे से 05:00 बजे तक आयोजित की जाएगी, जो की कंप्यूटर विज्ञान और तकनीकी विषयों पर होगा।

पेपरविषयसमयअवधिअंक
पेपर 1सामान्य ज्ञान और विज्ञानसुबह 10:30 से 12:30 बजे2 घंटे100
पेपर 2कंप्यूटर विज्ञान और तकनीकीदोपहर 03:00 से 05:00 बजे2 घंटे100

PSC Programmer Exam City 2024 कैसे चेक करे ?

राजस्थान प्रोग्रामर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2024 को किया जायेगा इसके लिए परीक्षा शहर की जानकरी 20.10.2024 से SSO Portal के माध्यम से चेक कर सकते है नीचे दिए गये चरणों का पालन करके आप अपनी RPSC Programmer Exam City 2024 चेक कर सकते है :

Click Here to Check Exam City – Click Here 

  • एसएसओ आईडी पोर्टल पर लॉगिन करें: सर्वप्रथम नीचे दिए गए लिंक पर जाकर एसएसओ आईडी पोर्टल (SSO Rajasthan) पर अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • “Recruitment” लिंक पर क्लिक करें: लॉगिन करने के बाद, “Recruitment” लिंक पर क्लिक करके लिंक को खोलें।
  • RPSC Programmer Exam City 2024 लिंक खोजें: लिंक खुलने के बाद, RPSC Programmer Exam City 2024 लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • अपना विवरण दर्ज करें: आवश्यक विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि भरें।
  • एग्जाम सिटी जानकारी देखें: इस प्रकार आप RPSC Programmer Exam District 2024 चेक कर सकते है ।
इसे भी देखे :

RPSC Programmer Admit Card 2024 डाउनलोड कैसे करें?

Click Here to Check Admit Card – Click Here

आरपीएससी प्रोग्रामर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को उम्मीदवार दिनांक 24.10.2024 से डाउनलोड कर सकते है इस भर्ती के लिए प्रवेश पत्र को डाउनलोड करना बहुत आसान है। नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. सर्वप्रथम आरपीएससी  की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर “Admit Card” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. “RPSC Programmer Admit Card 2024” के लिंक पर क्लिक करें।
  4. अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि डालें।
  5. कैप्चा कोड भरें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  6. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  7. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।

RPSC Programmer Exam 2024: FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

RPSC Programmer Admit Card 2024 कब जारी होगा?

आरपीएससी प्रोग्रामर एडमिट कार्ड 2024 को 24 अक्टूबर 2024 को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

RPSC Programmer Exam Date 2024 क्या है?

RPSC Programmer Exam 2024 की तारीख 27 अक्टूबर 2024 है। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी, सुबह 10:30 से 12:30 और दोपहर 03:00 से 05:00 बजे तक।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top