REET Level 1 Syllabus 2024 in Hindi: परीक्षा पैटर्न, विषयवार सिलेबस और PDF डाउनलोड करें

REET Level 1 Syllabus 2024 REET Syllabus 2024 in Hindi REET 2024 परीक्षा पैटर्न REET Level 1 सिलेबस PDF REET 2024 Syllabus PDF Download REET Level 1 परीक्षा सिलेबस REET हिंदी सिलेबस 2024 REET गणित सिलेबस 2024 REET पर्यावरण अध्ययन सिलेबस REET बाल विकास सिलेबस REET Level 1 विषयवार सिलेबस राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा सिलेबस REET Level 1 तैयारी REET परीक्षा की तैयारी कैसे करें REET Level 1 PDF डाउनलोड REET Level 1 Syllabus 2024 PDF Download in Hindi REET 2024 Level 1 परीक्षा पैटर्न और सिलेबस REET हिंदी और संस्कृत सिलेबस PDF डाउनलोड REET Level 1 गणित और EVS सिलेबस राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का सिलेबस REET Level 1 बाल विकास और शिक्षाशास्त्र सिलेबस REET Primary Teacher Exam Syllabus 2024 REET Level 1 विषयवार पाठ्यक्रम 2024 REET 2024 PDF डाउनलोड लिंक REET Level 1 परीक्षा की तैयारी के टिप्स
Telegram
Join Now
WhatsApp
Join Now

REET Level 1 Syllabus 2024 in Hindi : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की अधिसूचना के साथ ही REET Level 1 Syllabus 2024 को जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के Level 1 के लिए है, जिसमें कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार इस पाठयक्रम और पाठयक्रम को ध्यान में रखते हुए सही तैयारी करें ताकि परीक्षा में सफलता हासिल कर सकें।

आज इस ब्लॉग पोस्ट में REET Level 1 Syllabus 2024 in Hindi, परीक्षा पैटर्न, विषयवार पाठ्यक्रम, और PDF डाउनलोड लिंक की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे जिससे की आप दिए गये लिंक से सीधे ही डाउनलोड कर सकते है।

Syllabus NameREET Level 1 Syllabus 2024
Organization NameRajasthan Board of Secondary Education
Exam NameRajasthan Teacher Eligibility Test
SyllabusREET Level 1 Syllabus
StatusSyllabus Available
Post NamePrimary School Teacher
Advt No.REET 2024
Job LocationRajasthan
Job TypeTeaching Job
Mode of ApplyOnline
Official Websitehttps://reet2024.co.in/

REET Level 1 परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड पर होगा और इस परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों के लिए कुल अंक 150 होंगे। इस परीक्षा में कोई नेगेटिव अंको का प्रावधान नही रखा गया है। इस प्रश्न पत्र की कुल समय अवधि 2.5 घंटे की होगी।

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र3030
भाषा-I (हिंदी / अन्य)3030
भाषा-II (संस्कृत / अंग्रेजी)3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150

REET Level 1 Syllabus 2024 in Hindi से सम्बंधित नोट:-

  • ‘बाल विकास और शिक्षण विधियाँ’ प्रश्न पत्र में 11 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के पढ़ने और सीखने के स्तर से संबंधित शैक्षिक मनोविज्ञान, विद्यार्थियों के विभिन्न मानसिक स्तर, उनकी आवश्यकताएँ, उनसे अपेक्षित क्रियाएँ, और एक अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषताओं के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • भाषा-I के प्रश्न पत्र में आवेदन पत्र भरते समय अंकित भाषा, जिसे आवेदन पत्र में दर्शाया गया है, से संबंधित दक्षता की जाँच हेतु प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • भाषा-II का चयन केवल आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची से ही किया जाना आवश्यक है, जिसे आवेदन पत्र में दर्शाया गया है। परंतु यह भाषा-I के रूप में चयनित भाषा से अलग होगी। इस प्रश्न पत्र में भाषा-II की सामान्य समझ, संप्रेषण, और उसके उच्चारण क्षमता की जाँच के लिए प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • गणित और विज्ञान तथा सामाजिक अध्ययन विषय के प्रश्न पत्रों में कल्पना, समस्या समाधान क्षमता, और विषय के अध्ययन कौशल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • कक्षा 6 से 8 तक के गणित और विज्ञान विषय में समान अनुपात में 60 प्रश्न (30 प्रश्न गणित के और 30 प्रश्न विज्ञान के) तथा सामाजिक अध्ययन विषय में 60 प्रश्न उक्त विषय के पाठ्यक्रम के अनुसार पूछे जाएँगे।
  • बहुविकल्पीय प्रश्नों का मानक कक्षा VI से VIII तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शैक्षणिक सत्र 2024-25 के पाठ्यक्रम और विषय-सामग्री पर आधारित होगा, लेकिन प्रश्नों की कठिनाई का स्तर सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) तक का होगा।
  • प्रश्न पत्र की भाषा का माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिंदी और अंग्रेज़ी में द्विभाषी (Bilingual) होगा।
REET Level 1 syllabus
REET 2024 syllabus PDF
REET syllabus Level 1
REET Level 1 syllabus in Hindi
REET Level 1 syllabus PDF download
REET 2024 syllabus in Hindi
REET Level 1 exam syllabus
REET syllabus 2024 PDF in Hindi
REET Level 1 PDF download
REET Level 1 syllabus 2024 PDF
REET 2024 syllabus download
REET Level 1 syllabus subjects
REET 2024 exam pattern
REET 2024 primary teacher syllabus
REET Level 1 subjects list
REET syllabus PDF Hindi 2024
REET exam syllabus download
REET syllabus primary teacher 2024
REET 2024 syllabus PDF download

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)

REET Level 1 Syllabus 2024 in Hindi में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनको नीचे टेबल में विस्तार से समझाया गया है

विषयउप-विषय
बाल विकासवृद्धि एवं विकास की संकल्पना, विकास के विभिन्न आयाम एवं सिद्धांत, विकास को प्रभावित करने वाले कारक (विशेष रूप से परिवार एवं विद्यालय के संदर्भ में), अधिगम से उनका संबंध।
वंशानुक्रम एवं वातावरण की भूमिकावंशानुक्रम के प्रभाव, पर्यावरण का योगदान, वंशानुक्रम और पर्यावरण का परस्पर संबंध।
व्यक्तिगत विभिन्नताएँव्यक्तिगत विभिन्नताओं का अर्थ, प्रकार, और उन्हें प्रभावित करने वाले कारक।
व्यक्तित्वसंकल्पना, प्रकार, व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक, व्यक्तित्व का मापन।
बुद्धिसंकल्पना, सिद्धांत, बुद्धि का मापन, बहुबुद्धि सिद्धांत एवं इसके निहितार्थ।
विविध अधिगमकर्तापिछड़े, विमंदित, प्रतिभाशाली, सृजनशील, अलाभान्वित-वंचित, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे, अधिगम अक्षमता युक्त बच्चे।
अधिगम में आने वाली कठिनाइयाँअधिगम की समस्याएँ, समाधान के तरीके।
समायोजन की संकल्पना एवं तरीकेसमायोजन की प्रक्रिया, समायोजन में अध्यापक की भूमिका।
अधिगम का अर्थ एवं संकल्पनाअधिगम की अवधारणा और उसे प्रभावित करने वाले कारक।
अधिगम के सिद्धांतअधिगम के सिद्धांत और उनके निहितार्थ।
बच्चे कैसे सीखते हैं?अधिगम की प्रक्रियाएँ, चिंतन, कल्पना और तर्क।
अभिप्रेरणाअभिप्रेरणा की भूमिका, अधिगम के लिए इसके निहितार्थ।
शिक्षण-अधिगम की प्रक्रियाएँराष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005, शिक्षण-अधिगम की व्यूह रचना और विधियाँ।
आकलन, मापन एवं मूल्यांकनआकलन का अर्थ, उद्देश्य, समग्र एवं सतत् मूल्यांकन, उपलब्धि परीक्षण का निर्माण, सीखने के प्रतिफल।
क्रियात्मक अनुसंधानशिक्षण में अनुसंधान की भूमिका।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009अध्यापकों की भूमिका और दायित्व।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020)नई शिक्षा नीति के मुख्य बिंदु।
प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभालबाल्यावस्था शिक्षा की अवधारणा।
बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञानप्राथमिक शिक्षा में साक्षरता और गणितीय ज्ञान।
स्कूलों में पाठ्यक्रमपाठ्यक्रम की योजना और शिक्षणशास्त्र।
शिक्षकशिक्षक की भूमिका और जिम्मेदारी।
समतामूलक एवं समावेशी शिक्षासमतामूलक और समावेशी शिक्षा की अवधारणा।
स्कूल शिक्षा में मानक निर्धारणशिक्षा में मानकीकरण और प्रत्यापन।
राजस्थान की बाल कल्याणकारी योजनाएँराज्य की प्रमुख बाल कल्याणकारी शैक्षिक योजनाएँ।

भाषा-I (हिंदी)

REET Level 1 Syllabus 2024 की हिंदी भाषा का सिलेबस उम्मीदवारों की व्याकरणिक और शिक्षण क्षमता की जाँच करता है। इस प्रश्न पत्र में कुल 30 प्रश्न पूछे जायेंगे कुल 30 अंको का होगा। बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा 1 से 5 तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम सत्र 2024-2025 के आधार पर होगा लेकिन प्रश्नों का चयन एवं कठिनाई स्तर सैकण्डरी (कक्षा 10) तक का होगा।

विषयउप-विषय
अपठित गद्यांश (कुल अंक: 30)व्याकरण संबंधी प्रश्न: पर्यायवाची, विलोम, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, शब्दार्थ, शब्द शुद्धि, उपसर्ग, प्रत्यय, संधि, समास, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अव्यय। अपठित गद्यांश विश्लेषण: रेखांकित शब्दों का अर्थ स्पष्ट करना, वचन, काल, लिंग का ज्ञान, दिए गए शब्दों का वचन, काल और लिंग बदलना।
वाक्य रचनावाक्य निर्माण, वाक्य के अंग, वाक्य के प्रकार, पदबंध, मुहावरे और लोकोक्तियाँ, विराम चिह्न।
भाषा शिक्षण विधियाँ और कौशल विकासभाषा शिक्षण की विधियाँ और उपागम, भाषा दक्षता का विकास (सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना), हिंदी भाषा शिक्षण में चुनौतियाँ, शिक्षण अधिगम सामग्री, पाठ्यपुस्तक, बहु-माध्यम और अन्य संसाधन।
भाषा शिक्षण में मूल्यांकनउपलब्धि परीक्षण का निर्माण, समग्र और सतत् मूल्यांकन, उपचारात्मक शिक्षण।
राजस्थानी भाषा और बोलियाँराजस्थानी भाषा और उसकी प्रमुख बोलियों का सामान्य परिचय।
बहुविकल्पीय प्रश्नों का मानकप्रश्न कक्षा 1 से 5 तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम (सत्र 2024-2025) के अनुसार होंगे, लेकिन प्रश्नों का चयन और कठिनाई स्तर सैकंडरी (कक्षा 10) तक का होगा।

REET Level 1 syllabus 2024 English विषय में कुल 30 प्रश्न 30 अंको के पूछे जायेंगे इन प्रश्नों का स्तर कक्षा 10 के स्तर का होगा।

TopicDetails
Unseen Prose PassageSynonyms, Antonyms, Spellings, Word-formation, One Word Substitution, Parts of Speech, Tenses, Determiners, Degrees of Comparison, Framing Questions Including Wh-questions, Active and Passive Voice, Narration, Knowledge of English Sounds and Phonetic Symbols
Principles of Teaching EnglishMethods and Approaches to English Language Teaching
Development of Language SkillsTeaching Learning Materials (Textbooks, Multimedia Materials, and other Resources)
Comprehensive & Continuous EvaluationEvaluation in English Language
Criteria for Multiple Choice QuestionsBased on the syllabus prescribed by the State Government for classes 1 to 5 (session 2024-2025)
Selection and difficulty level of questions will be up to secondary (class 10) level

भाषा -2 ( हिंदी )

विषयउप-विषय
अपठित गद्यांश आधारित व्याकरण संबंधी प्रश्नयुग्म शब्द, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, उपसर्ग, प्रत्यय, संधि, समास, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, लिंग, वचन, काल, शब्द शुद्धि।
अपठित पद्यांश पर आधारित प्रश्नभाव सौंदर्य, विचार सौंदर्य, नाद सौंदर्य, शिल्प सौंदर्य, जीवन दृष्टि।
वाक्य रचना और वाक्य के अंगवाक्य रचना, वाक्य के अंग, वाक्य के भेद, पदबंध, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, कारक चिह्न, अव्यय, विराम चिह्न।
भाषा शिक्षण विधियाँभाषा शिक्षण विधि, भाषा शिक्षण के उपागम, भाषायी दक्षता का विकास।
भाषायी कौशलों का विकाससुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना; शिक्षण अधिगम सामग्री, पाठ्य-पुस्तक, बहु-माध्यम एवं अन्य संसाधन।
भाषा शिक्षण में मूल्यांकनसुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना; उपलब्धि परीक्षण का निर्माण, समग्र एवं सतत् मूल्यांकन, उपचारात्मक शिक्षण।
राजस्थानी भाषा की सामान्य जानकारीराजस्थानी भाषा की सामान्य जानकारी।
बहुविकल्पीय प्रश्नों का मानककक्षा 1 से 5 तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम (सत्र 2024-2025) के आधार पर, प्रश्नों का चयन एवं कठिनाई स्तर सैकंडरी (कक्षा 10) तक का होगा।

REET level 1 Syllabus 2024 English भाषा में कुल 30 प्रश्न पूछे जायेंगे जिन प्रश्नों का स्तर 10 वीं स्तर के होंगे।

TopicDetails
Unseen Prose PassageLinking Devices, Subject-Verb Concord, Inferences
Unseen PoemIdentification of Alliteration, Simile, Metaphor, Personification, Assonance, Rhyme
Grammar and Literary TermsModal Auxiliaries, Common Idioms and Phrases, Literary Terms: Elegy, Sonnet, Short Story, Drama
PhoneticsBasic Knowledge of English Sounds and Symbols
Principles of Teaching EnglishCommunicative Approach to English Language Teaching
Challenges of Teaching EnglishDifficulties in Learning English (Role of Home Language, Multilingualism)
Evaluation and Remedial TeachingMethods of Evaluation, Remedial Teaching

गणित विषय के Reet Level Syllabus 2024 in Hindi में बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा 1 से 5 तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम सत्र 2024-2025 के आधार पर होगा लेकिन प्रश्नों का चयन एवं कठिनाई स्तर सैकण्डरी (कक्षा 10) तक का होगा।

विषयविवरण
एक करोड़ तक की पूर्ण संख्याएँस्थानीय मान, तुलना, गणितीय मूल संरचनाएँ – जोड़, घटाव, गुणा, भाग; भारतीय प्रणाली, वैदिक गणित
भिन्न की अवधारणाउपयुक्त भिन्न, समान हर वाले भिन्न की तुलना, मिश्रित भिन्न, विषम हर वाले भिन्न की तुलना, जोड़, घटाव
अंकगणितीय गणनाएँअंकगणितीय नियम, औसत, लाभ-हानि, साधारण ब्याज
रेखीय और गोलाकार ज्यामितिरेखीय और कोणीय त्रिज्याएँ, त्रिज्या की विशेषताएँ, बिंदु, रेखा, रेखाखंड, कोण और उनके प्रकार
मापनलंबाई, भार, क्षमता, समय, क्षेत्रफल और उनकी मानक इकाइयाँ, उनसे संबंधित गणना, वर्गमूल, घनमूल
गणित की प्रक्रिया और नियमसंख्यात्मक कौशल, पाठ्यक्रम में गणित का महत्व, गणित की भाषा, सामाजिक गणित, आंकड़ों का प्रबंधन
मूल्यांकन और शिक्षण समस्याएँऔपचारिक और अनौपचारिक विधियों द्वारा मूल्यांकन, शिक्षण की समस्याएँ, त्रुटि विश्लेषण, निदानात्मक शिक्षण

REET Level 1 Syllabus 2024 के पर्यावरण विषय के प्रश्न पत्र में बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा 1 से 5 तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम सत्र 2024-2025 के आधार पर होगा लेकिन प्रश्नों का चयन एवं कठिनाई स्तर सैकण्डरी (कक्षा 10) तक का होगा।

विषयविवरण
परिवारआपसी संबंध, एकल एवं संयुक्त परिवार, सामाजिक बुराईयां (बाल विवाह, दहेज प्रथा, बालश्रम, चोरी), दुर्व्यसन (नशाखोरी, धूम्रपान) और इनके व्यक्तिगत, सामाजिक एवं आर्थिक दुष्परिणाम।
वस्त्र एवं आवासविभिन्न ऋतुओं में पहने जाने वाले वस्त्र, घर पर वस्त्रों का रख-रखाव, हस्त करघा तथा पावरलूम, जीव-जन्तुओं के आवास, विभिन्न प्रकार के मानव-आवास, स्वच्छता, आवास निर्माण हेतु सामग्री।
व्यवसायपरिवेश के व्यवसाय (कपड़े सिलना, बागवानी, कृषि कार्य, पशुपालन, सब्जीवाला आदि), लघु एवं कुटीर उद्योग, राजस्थान के प्रमुख उद्योग, हस्तकलाएं, उपभोक्ता संरक्षण, सहकारी समितियां।
सभ्यता एवं संस्कृतिराष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय पर्व, राजस्थान के मेले-त्यौहार, वेशभूषा, आभूषण, खान-पान, वास्तुकला, पर्यटन स्थल, प्रमुख विभूतियां, दुर्ग, महल, स्मारक, चित्रकला, लोकोक्तियां, लोकदेवता।
राजस्थान का सामान्य ज्ञानराजस्थान की सामान्य जानकारी।
परिवहन और संचारयातायात और संचार के साधन, यातायात के नियम, संकेत, संचार साधनों का जीवन शैली पर प्रभाव।
शरीर की देख-भालबाह्य अंगों की सफाई, आंतरिक अंगों की जानकारी, संतुलित भोजन, सामान्य रोग (आंत्रशोथ, अमीबायोसिस, एनिमिया, फ्लुओरोसिस, मलेरिया, डेंगू) के कारण और बचाव, पल्स पोलियो अभियान।
सजीव जगतपादपों और जन्तुओं का संगठन, विविधता, राज्य पुष्प, वृक्ष, पक्षी, पशु, संरक्षित वन क्षेत्र, राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य, बाघ संरक्षित क्षेत्र, संरक्षण, कृषि पद्धतियां।
जलजल, वन, नमभूमि, मरूस्थल, प्रदूषण नियंत्रण, जल के गुण, जल स्रोत, जल-प्रबंधन, कलात्मक जल स्रोत, पेयजल व सिंचाई के स्रोत।
पृथ्वी व अंतरिक्षसौर परिवार, भारत के अंतरिक्ष यात्री।
पर्वतारोहणपर्वतारोहण में कठिनाइयां, औजार, प्रमुख महिला पर्वतारोही।
पर्यावरण अध्ययन की संकल्पनापर्यावरण अध्ययन का महत्व, समाकलित अध्ययन, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के साथ संबंध, पर्यावरणीय शिक्षाशास्त्र, क्रियाकलाप, प्रयोग, चर्चा।
मूल्यांकन और शिक्षण समस्याएंसमग्र एवं सतत मूल्यांकन, शिक्षण सामग्री, सहायक सामग्री, शिक्षण की समस्याएं, सूचना एवं संचार प्रोद्यौगिकी।
विवरणडाउनलोड लिंक
REET Level 1 syllabus 2024 in Hindi PDFडाउनलोड करें
REET 2024 आधिकारिक वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.in

  1. Ques. REET Level 1 परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

    Ans. REET Level 1 परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, और परीक्षा की समय अवधि 2.5 घंटे (150 मिनट) होती है।

  2. Ques. REET Level 1 Syllabus 2024 में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

    Ans. REET Level 1 सिलेबस में निम्नलिखित विषय शामिल हैं:
    बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy)
    भाषा 1 (हिंदी/अंग्रेजी/अन्य क्षेत्रीय भाषा)
    भाषा 2 (हिंदी/अंग्रेजी/अन्य क्षेत्रीय भाषा)
    गणित (Mathematics)
    पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top