Rajasthan Shivira Panchang 2024-25 PDF : राजस्थान शिविरा पंचांग 2024-25 यहाँ से करे डाउनलोड

Rajasthan Shivira Panchang 2024-25 PDF 

Telegram
Join Now
WhatsApp
Join Now

राजस्थान शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 के लिए Rajasthan Shivira Panchang 2024-25 PDF जारी कर दिया है। यह पंचांग प्रारंभिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत समस्त राजकीय, गैर-राजकीय विद्यालयों, आवासीय विद्यालयों, विशेष प्रशिक्षण शिविरों, और शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालयों के लिए जारी किया गया है। यह पंचांग 1 जुलाई 2024 से 30 जून 2025 तक की अवधि के लिए मान्य है।

इस पंचांग के अनुसार विद्यालय कार्यक्रम, अवकाश, परीक्षा, खेलकूद प्रतियोगिता, और अन्य कार्यक्रम आयोजित करना अनिवार्य होता है।

Rajasthan Shivira Panchang 2024-25 PDF डाउनलोड करे

Rajasthan Shivira 2024-25 क्या है?

राजस्थान शिविरा पंचांग 2024-25 राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण पंचांग है, जिसमें राज्य के विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश, परीक्षाओं, और अन्य महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण दिया गया है। यह पंचांग शिक्षकों, छात्रों और प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए एक मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करता है। इसमें त्योहारों, राष्ट्रीय अवकाशों, तथा शैक्षणिक सत्र के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी होती है। शिविरा पंचांग का उपयोग स्कूल कैलेंडर को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने में मदद करता है और इसे नीचे दिए गये लिंक से आसानी से पीडीएफ के रूप में डाउनलोड किया जा सकता है।

Download Monthwise Rajasthan Shivira Panchang 2024-25 (July 2024 to June 2025) 

राजस्थान शिविरा पंचांग 2024-25 महीनेवार डाउनलोड करने के लिए पोस्ट में सबसे निचे दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है 

इसे भी देखे 




Rajasthan Shivira Panchang 2024-25  के मुख्य बिंदु

  • कक्षा 1-5 CCE/SIQE/FLN आधारित मूल्यांकन जारी रहेगा (SA – 1, 2, 3)
  • कक्षा 6-12 प्रथम, द्वितीय, तृतीय परख, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा आधारित मूल्यांकन रहेगा
  • No bag day की गतिविधियां जारी रहेगी (द्वितीय व चतुर्थ शनिवार)
  • संस्था प्रधान सत्रारम्भ वाकपीठ अगस्त के प्रथम/द्वितीय सप्ताह में
  • परख 21-23 अगस्त 2024
  • प्रथम योगात्मक आकलन सितंबर के द्वितीय सप्ताह (कक्षा 1-5)
  • द्वितीय परख/पूर्व कक्षा आधारित आकलन-1: 14-16 अक्टूबर 2024
  • जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन: 25-26 अक्टूबर 2024
  • मध्यावधि अवकाश: 27 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक (12 दिन)
  • अर्द्धवार्षिक परीक्षा/पूर्व कक्षा आधारित आकलन-2: 12-24 दिसम्बर 2024
  • शीतकालीन अवकाश: 25 दिसम्बर से 05 जनवरी 2025 तक
  • द्वितीय योगात्मक आकलन: जनवरी के द्वितीय सप्ताह (कक्षा 1-5)
  • राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन: 17-18 जनवरी 2025
  • तृतीय परख: 3-6 फरवरी 2025
  • संस्था प्रधान सत्रांत वाकपीठ: फरवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह में
  • वार्षिक परीक्षा/तृतीय योगात्मक आकलन (कक्षा 1-5)/पूर्व कक्षा आधारित आकलन-3: 24 अप्रैल से 8 मई 2025
  • ग्रीष्मकालीन अवकाश: 17 मई से 30 जून 2025 तक

शिक्षण सत्र 2024-25

घटनातिथि
शिक्षण सत्र की शुरुआत24 जून 2024
नियमित कक्षा शिक्षण की शुरुआत1 जुलाई 2024
प्रवेश की अंतिम तिथि31 जुलाई 2024 (कक्षा 9 से 12 हेतु)

राजस्थान शिविरा पंचांग 2024-25 प्रमुख अवकाश

अवकाश का प्रकारतिथि
मध्यावधि अवकाश27 अक्टूबर 2024 से 7 नवम्बर 2024
शीतकालीन अवकाश25 दिसम्बर 2024 से 5 जनवरी 2025
ग्रीष्मावकाश17 मई 2025 से 30 जून 2025

परीक्षाएँ

परीक्षातिथि
वार्षिक परीक्षाबोर्ड परीक्षा में अंतिम परीक्षा के उपरान्त
नवीन सत्र (2025-26) की शुरुआत1 जुलाई 2025

सामान्य निर्देश

  1. प्रवेश प्रक्रिया: कक्षा 1 में प्रवेश के समय विद्यार्थी की आयु 6 वर्ष या उससे अधिक, परंतु 7 वर्ष से कम होनी चाहिए। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया चलती रहेगी।
  2. शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम: प्रत्येक विद्यार्थी की स्वास्थ्य जाँच की जाएगी और रिकॉर्ड संधारित किया जाएगा।
  3. बाल सभाएँ: बाल सभाओं में बाल अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा। पीटीएम और एसडीएमसी की बैठकों में भी इस पर चर्चा की जाएगी।

कालांशवार विभाजन : ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवधि में विद्यालय संचालन समय सारिणी : Rajasthan Shivira Panchang 2024-25 PDF

विवरणग्रीष्मकाल में विद्यालय संचालन हेतुशीतकाल में विद्यालय संचालन हेतु
कालांश विभाजन समयावधि1 अप्रेल से 30 सितम्बर1 अक्टूबर से 31 मार्च
विद्यालय समय7:30 बजे से 1:00 बजे तक10:00 बजे से 4:00 बजे तक
कुल अवधि5:30 घंटे6:00 घंटे
प्रत्येक कालांश35 मिनट01 से 06 कालांश: 40 मिनट

07 से 08 कालांश: 35 मिनट

प्रार्थना सभा25 मिनट25 मिनट
मध्यान्तरचौथे कालांश के पश्चातचौथे कालांश के पश्चात

Rajasthan Shivira Panchang 2024-25 के अनुसार दो पारी विद्यालयों का समय सारिणी :

विवरण1 अप्रेल से 30 सितम्बर तक1 अक्टूबर से 31 मार्च तक
विद्यालय संचालन का समयप्रातः 7:00 से सांय 6:00 बजे तक (प्रत्येक पारी 5.30 घंटे)प्रातः 7:30 से सांय 5:30 बजे तक (प्रत्येक पारी 5.00 घंटे)
प्रत्येक कालांश35 मिनट01 व 05 वा कालांश: 35 मिनट

शेष सभी कालांश: 30 मिनट

दो पारी विद्यालयों का कक्षा स्तर अनुसार संचालन : Rajasthan Shivira Panchang 2024-25

क्रम सं.विद्यालय का प्रकारपारीपारी क्रम
1उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 12)प्रथम पारीकक्षा 9 से 12
द्वितीय पारीकक्षा 1 से 8
2उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 6 से 12)प्रथम पारीकक्षा 9 से 12
द्वितीय पारीकक्षा 6 से 8
3उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 से 12)प्रथम पारीकक्षा 11 से 12
द्वितीय पारीकक्षा 9 से 10
4माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 10)प्रथम पारीकक्षा 6 से 10
द्वितीय पारीकक्षा 1 से 5
5माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 6 से 10)प्रथम पारीकक्षा 9 से 10
द्वितीय पारीकक्षा 6 से 8

Rajasthan Shivira Panchang July 2024

Rajasthan Shivira Panchang July 2024 Rajasthan Shivira Panchang 2024-25

Rajasthan Shivira Panchang August 2024

Rajasthan Shivira Panchang August 2024 Rajasthan Shivira Panchang 2024-25

Rajasthan Shivira Panchang September 2024

Rajasthan Shivira Panchang 2024-25 Rajasthan Shivira Panchang September 2024

Rajasthan Shivira Panchang October 2024

Rajasthan Shivira Panchang October 2024 Rajasthan Shivira panchang October 2024

Rajasthan Shivira Panchang November 2024

Rajasthan Shivira Panchang November 2024 Rajasthan Shivira Panchang 2024-25

RPSC 1st Grade Syllabus In Hindi : परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न 2024

Rajasthan Shivira Panchang December 2024

Rajasthan Shivira Panchang December 2024

Rajasthan Shivira Panchang January 2025

Rajasthan Shivira Panchang January

Rajasthan Shivira Panchang February 2025

Rajasthan Shivira Panchang February 2025

Rajasthan Shivira Panchang March 2025

Rajasthan Shivira Panchang March 2025

Rajasthan Shivira Panchang April 2025

Rajasthan Shivira Panchang April 2025

Rajasthan Shivira Panchang May 2025

Rajasthan Shivira Panchang May 2025

Rajasthan Shivira Panchang June 2025

Rajasthan Shivira Panchang June 2025 Rajasthan Shivira Panchang 2024-25

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए Rajasthan Shivira Panchang 2024-25 में शिक्षण संस्थानों के लिए समस्त आवश्यक दिशानिर्देश और समय सारिणी का विस्तृत विवरण प्रदान किया गया है। यह Rajasthan Shivira Panchang 2024-25  शिक्षकों, विद्यार्थियों और विद्यालय प्रशासन के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा। समय-सारिणी, परीक्षा तिथियों, अवकाश और विभिन्न गतिविधियों की तिथियों के साथ यह पंचांग सुनिश्चित करेगा कि सभी शैक्षिक और सह-शैक्षिक गतिविधियाँ सुव्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से संपन्न हो सकें।

Monthwise Rajasthan Shivira Panchang 2024-25 (July 2024 to June 2025) PDF Download

FAQ: Rajasthan Shivira Panchang 2024-25

ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन विद्यालय समय सारणी क्या होगी?

ग्रीष्मकालीन समय सारणी (1 अप्रैल से 30 सितम्बर): विद्यालय समय 7:30 बजे से 1:00 बजे तक
शीतकालीन समय सारणी (1 अक्टूबर से 31 मार्च): विद्यालय समय 10:00 बजे से 4:00 बजे तक

पंचांग में कौन-कौन सी महत्वपूर्ण गतिविधियाँ शामिल हैं?

संस्था प्रधान सत्रारम्भ वाकपीठ: अगस्त के पहले/दूसरे सप्ताह में
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन: 25-26 अक्टूबर 2024
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन: 17-18 जनवरी 2025
शीतकालीन अवकाश: 25 दिसम्बर से 5 जनवरी 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top