Rajasthan BSTC College Allotment List 2024 : बीएसटीसी कॉलेज अलोटमेंट लिस्ट 2024 यहाँ से करे डाउनलोड

Rajasthan BSTC College Allotment List 2024 Rajasthan Deled College Allotment List 2024 rajasthan Pre deled college Allotment List 2024 bstc couselling Result
Telegram
Join Now
WhatsApp
Join Now

Rajasthan BSTC College Allotment List 2024 : वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय, कोटा ने 17 जुलाई 2024 को बीएसटीसी परिणाम 2024 जारी किया था , जिसके बाद राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गई। जो उम्मीदवार दो वर्षीय डीईएलएड कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करने के बाद राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया में भाग लिया था।

जिन उम्मीदवारों ने बीएसटीसी काउन्सलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था अब वर्धमान महावीर ओपन विश्वविधालय, कोटा ने Rajasthan BSTC College Allotment List 2024 ( Rajasthan BSTC DELED College Allotment List 2024 ) जारी कर दी है नीचे दिए गये लिंक से बीएसटीसी कॉलेज अलोटमेंट लिस्ट डाउनलोड कर सकते है आज इस पोस्ट में हम Rajasthan BSTC College Allotment List 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी शेयर करेंगे।

Rajasthan BSTC College Allotment List 2024 Important Dates 

Rajasthan BSTC College Allotment List 2024 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे Click Here 
Rajathan DELED College Allotment List 2024 की अधिसूचना एवम विस्तृत जानकारी Download Now
क्रम संख्या विवरण दिनांक
1काउंसिलिंग पंजीयन एवं शुल्क 3000/- ऑनलाइन (ई-मित्र/नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई द्वारा) भुगतान20-07-2024 (शनिवार) से 30-07-2024 (मंगलवार) तक
2प्रथम चरण अलॉटमेंट सूची04-08-2024 (रविवार)
3प्रथम चरण के अलॉटमेंट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क (13555/-) का ऑनलाइन (ई-मित्र/नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई द्वारा) भुगतान04-08-2024 (रविवार) से 11-08-2024 (रविवार) तक
4अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं उपस्थित होकर आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग करना05-08-2024 (सोमवार) से 12-08-2024 (सोमवार) तक
5शिक्षा संस्थान द्वारा विशेषताएँ के दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन करना05-08-2024 (सोमवार) से 12-08-2024 (सोमवार) तक
6संस्था द्वारा प्रमाणीकरण उपरांत अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉगिन से प्रोविजनल प्रवेश पर्ची प्राप्त करना05-08-2024 (सोमवार) से 13-08-2024 (मंगलवार) तक
7अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन करने की तिथि14-08-2024 (बुधवार) से 16-08-2024 (शुक्रवार) तक
8अपवर्ड मूवमेंट उपरांत परिणाम की घोषणा19-08-2024 (सोमवार)
9अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग की तिथि20-08-2024 (मंगलवार) से 22-08-2024 (गुरुवार) तक
10संस्था द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर छात्र अध्यापक के प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापित करने की तिथि20-08-2024 (मंगलवार) से 23-08-2024 (शुक्रवार) तक
Rajasthan BSTC College Allotment List 2024 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
इसे भी देखे

रिपोर्टिंग से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना : Rajasthan DELED College Allotment List 2024

1.अभ्यर्थी को Rajasthan DELED College Allotment List 2024 को डाउनलोड करने के लिए डी. एल. एड. परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाईट https://predeledraj2024.in/vcnt.php के काउंसिलिंग पोर्टल पर वांछित सूचना (काउंसिलगं आई डी, रोल नंबर, माता का नाम व जन्म तिथि) भरकर लॉगिन करें।

2.यदि लॉगिन के उपरांत अभ्यर्थी को अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान में आवंटन का अंतरिम पत्र (Provisional Letter for Reporting) प्राप्त होता है तो अभ्यर्थी वांछित दस्तावेज (पीडीएफ फॉर्मेट में) अपलोड कर, वांछित सूचना भरकर प्रवेश की शेष राशि ₹13555/- का ऑनलाइन भुगतान दिनांक 11-08-2024 तक करना सुनिश्चित करें।

3.अभ्यर्थी अपने आवंटित अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान में रिपोर्टिंग 05-08-2024 से 12-08-2024 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच में करना सुनिश्चित करें।

4.रिपोर्टिंग उपरांत अभ्यर्थी द्वारा स्वयं के लॉगिन से प्रोविजनल प्रवेश पत्र प्राप्त करना आवश्यक है।

5.अभ्यर्थी का प्रवेश पूर्णतः अंतरिम है, तथा रिपोर्टिंग के समय अहर्ता योग्यता व दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के उपरांत ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण मानी जायेगी।

6.रिपोर्टिंग के अभाव में अभ्यर्थी के प्रवेश का दावा निरस्त माना जावेगा।

6.कॉलेज शासन द्वारा अभ्यर्थी के दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के उपरांत प्रवेश पूर्ण माना जाएगा।

7.दस्तावेजों की सूची जो कि अभ्यर्थी को अपने लॉगिन में अपलोड करनी है:-

  • कक्षा दसवीं तथा बारहवीं की मूल अंकतालिका की सॉर्टकॉपी
    हस्तलिखित घोषणा जिसका प्रारूप आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध है।
  •  अभ्यर्थी का नवीन पासपोर्ट साइज फोटो।
  • वैध जाति प्रमाण (SC/ST/OBC/MBC/EWS Etc.) पत्र यदि लागू है तो।
    मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • सब कैटेगरी (विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता/दिव्यांगता/राज्यकर्मी/पूर्व सैनिक आदि) यदि लागू हो तो।

9. यदि अभ्यर्थी द्वारा अंतिम तिथि 12-08-2024 तक अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान में रिपोर्टिंग नहीं की जाती है तब अभ्यर्थी का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।
10. यदि अभ्यर्थी के द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेज पूर्ण नहीं है अथवा गलत अपलोड है तो अध्यापक शिक्षा
संस्थान द्वारा उन दस्तावेजों को जांच के उपरांत रजेक्ट कर दिया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी को काउंसिलिंग पोर्टल पर लॉगिन करके पुनः अपलोड करना होगा। अपलोड करने के उपरांत अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी के द्वारा अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्ट करना आवश्यक है। रिपोर्ट नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थी का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

Rajasthan DELED College Allotment List 2024 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top