IOCL Non Executive Recruitment 2024 : Important Dates, Eligibility, Qualifications, apply Online

Iocl non executive vacancy 2024 syllabus Iocl non executive vacancy 2024 notification Iocl non executive vacancy 2024 qualification Iocl non executive vacancy 2024 official website Iocl non executive vacancy 2024 apply online IOCL Recruitment 2024 salary Iocl non executive recruitment 2024 salary Iocl non executive recruitment 2024 pdf
Telegram
Join Now
WhatsApp
Join Now

IOCL Non Executive Recruitment 2024 : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 467 Non Executive पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 22 जुलाई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से  IOCL Non Executive Recruitment 2024, Important Dates, Qualification, और Application Fee  और आवेदन कैसे करे इसके बारे में जानकारी देंगे ।

IOCL NON Executive Vacancy 2024 Notification Overview

परीक्षा का नामIOCL Non-Executive Recruitment 2024
परीक्षा आयोजित करने वाला प्राधिकरणIndian Oil Corporation Limited (IOCL)
परीक्षा का प्रकारकंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी/EWS: ₹300 ,SC/ST/PwBD: छूट
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
Apply OnlineClick Here 
Download NotificationClick Here 
टेलीग्राम पर हमें फॉलो करेंFollow us on Telegram

IOCL NON Executive Vacancy 2024 Important Dates 

घटनातिथि
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत22 जुलाई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि21 अगस्त 2024 (11:55 PM)
परीक्षा तिथिसितंबर 2024 (संभावित)
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि10 सितंबर 2024 (संभावित)
परिणाम जारी होने की तिथिअक्टूबर 2024 के तीसरे सप्ताह तक

IOCL Non Executive Recruitment 2024 कुल पद और आयु सीमा

कुल पद467
आयु सीमा18 से 26 वर्ष (31 जुलाई 2024 के अनुसार)

Check It :- India Post GDS Vacancy 2024 : Exam Process, Exam Pattern, Date ..

IOCL Non Executive Vacancy 2024 Qualification

IOCL non executive recruitment 2024 के तहत विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और अनुभव विभिन्न प्रकार के हैं। पदों की शैक्षिक योग्यता और संख्या निम्नलिखित तालिका में दी गई है:

पद का नामशैक्षिक योग्यतापदों की संख्या
Junior Engineering Assistant-IV (Production)3 साल का डिप्लोमा केमिकल इंजीनियरिंग/पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग/केमिकल टेक्नोलॉजी/रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में या B.Sc (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री)296
Junior Engineering Assistant-IV (P & U)3 साल का डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में या B.Sc (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री)35
Junior Engineering Assistant-IV (Instrumentation)3 साल का डिप्लोमा इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/इंस्ट्रूमेंटेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग में26
Junior Engineering Assistant-IV (Electrical)3 साल का डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में65
Junior Engineering Assistant-IV (Mechanical)3 साल का डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में या ITI फिटर ट्रेड में न्यूनतम 2 साल की अवधि का45
Junior Engineering Assistant-I (Fire & Safety)मैट्रिक प्लस NFSC-नागपुर या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष उप-ऑफिसर्स कोर्स (न्यूनतम 6 महीने की नियमित अवधि का) और वैध हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस18
Junior Quality Control Analyst-IVB.Sc. फिजिक्स, केमिस्ट्री/इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ18

IOCL Non Excecutive Vacancy 2024 Age limit

IOCL non executive vacancy 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह आयु सीमा 31 जुलाई 2024 के अनुसार मानी जाएगी। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

IOCL Non-Executive Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

IOCL Non-Executive Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को समझना काफी आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

  • आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –सबसे पहले, IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं और “Careers” सेक्शन में जाकर “Non-Executive Recruitment 2024” के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें- वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि भरकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।
  • आवेदन पत्र भरें – रजिस्ट्रेशन के बाद, लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। इसमें आपकी शैक्षिक योग्यताएँ, अनुभव और अन्य जरूरी जानकारियाँ भरनी होंगी।
  • फोटो और दस्तावेज़ अपलोड करें – आवेदन पत्र भरने के बाद, अपनी हालिया पासपोर्ट साइज फोटो, साइन और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें – निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आप ऑनलाइन मोड जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या नेट बैंकिंग का उपयोग करके फीस भर सकते हैं।
  • आवेदन की जाँच करें और सबमिट करें – सभी जानकारी सही से भरने के बाद, एक बार आवेदन पत्र की जाँच करें और फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • प्रिंट आउट निकालें – आवेदन सबमिट करने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

IOCL Non Excecutive Vacancy 2024 Salary 

IOCL Non Excecutive Vacancy 2024 के तहत गैर-कार्यकारी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन दिया जाएगा। IOCL non executive recruitment 2024 salary के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है।

FAQs :-

IOCL non executive vacancy 2024 apply online की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 है।

IOCL non executive vacancy 2024 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

परीक्षा सितंबर 2024 में आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top