Rajasthan Pre BPED Admission 2025-26 : जाने फॉर्म डेट, प्रवेश परीक्षा, योग्यता, सिलेबस और नोटिफिकेशन !

Rajasthan BPED Admission 2025 Pre BPED Admission 2025 Rajasthan University BPED Admission 2025 BPED Entrance Exam 2025 Rajasthan Rajasthan BPED Online Form 2025 BPED Form Date 2025 Rajasthan Rajasthan Pre BPED Notification 2025 BPED Entrance Exam Date 2025 Rajasthan University Pre BPED 2025-26 BPED Admission Eligibility 2025 BPED Exam Pattern 2025 Physical Education Entrance Exam 2025 BPED Syllabus Rajasthan University Rajasthan BPED Application Fee Rajasthan BPED Physical Test Details Rajasthan BPED Admission 2025 कब शुरू होगा? BPED फॉर्म 2025 की अंतिम तारीख क्या है? BPED Entrance Exam Rajasthan में कैसे आवेदन करें? Rajasthan University BPED का सेलेक्शन प्रोसेस क्या है? Pre BPED Exam में कितने अंक का पेपर होता है?
Telegram
Join Now
WhatsApp
Join Now

राजस्थान विश्वविद्यालय ने वर्ष 2025-26 के लिए Rajasthan Pre BPED Admission 2025-26 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस प्रवेश प्रक्रिया के तहत Pre BPED, PMPED, PMED और PBED-MED पाठ्यक्रमों में योग्य अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जाएगा। जो अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक मापदंडों को पूरा करते हैं, वे 28 अप्रैल 2025 से 11 मई 2025 तक राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते अपना आवेदन करें।

इस ब्लॉग में हम आपको Rajasthan BPED Form Date 2025, Rajasthan BPED Entrance Exam 2025 और Rajasthan University BPED Admission 2025-26 से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे जैसे – आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण लिंक

DetailsInformation
Organization NameUniversity of Rajasthan, Jaipur
Course NamePre BPED (Bachelor of Physical Education Entrance Exam)
Application ModeOnline
Application Start Date28 April 2025
Application Last Date11 May 2025
Exam Date22 June 2025
Official Websitepbped.univraj.org
Download Notification PDFClick Here
Apply OnlineClick Here
Join WhatsApp ChannelJoin Our WhatsApp Channel
Join Telegram ChannelJoin Our Telegram Channel

Rajasthan BPED Admission Form Date 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां घोषित कर दी गई हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित Pre BPED Admission 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 11 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट pbped.univraj.org पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन करने की तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी। Rajasthan BPED Entrance Exam 2025 का आयोजन 22 जून 2025 (संभावित) को किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

Rajasthan Pre BPED Exam Pattern 2025
Rajasthan Pre BPED Syllabus 2025
Pre BPED Entrance Exam Pattern 2025
Rajasthan BPED Entrance Exam Syllabus
Rajasthan Pre BPED 2025 Exam Details
Rajasthan Pre BPED Admission 2025
Rajasthan BPED 2025

राजस्थान प्री बीपीएड प्रवेश 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है। इच्छुक अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शैक्षिक मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है:

  1. स्नातक उपाधि: उम्मीदवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक उपाधि में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए। साथ ही, भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU), भारतीय ओलंपिक संघ (IOA), राज्य खेल महासंघ (SGFI) या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिला स्तर या राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी का अनुभव होना चाहिए।
  2. शारीरिक शिक्षा में स्नातक: उम्मीदवार के पास शारीरिक शिक्षा में बीपीई तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में 45 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक उपाधि होनी चाहिए।
  3. स्नातक में शारीरिक शिक्षा: उम्मीदवार को स्नातक उपाधि में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने के साथ शारीरिक शिक्षा विषय अनिवार्य या वैकल्पिक रूप में होना चाहिए।
  4. राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पुरस्कार: स्नातक उपाधि में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त उम्मीदवार को राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, या तृतीय स्थान प्राप्त होना चाहिए।
  5. सेवारत शारीरिक शिक्षा शिक्षक/प्रशिक्षक: सरकारी सेवा में शारीरिक शिक्षा शिक्षक/प्रशिक्षक के पास कम से कम तीन वर्षों का अध्यापन अनुभव होना चाहिए, और स्नातक उपाधि में 45 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए।

विशेष सूचना: राजस्थान सरकार के पत्र क्रमांक प. 10 (3) शिक्षा-4/2012 पार्ट दिनांक 01 अप्रैल, 2016 के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अर्हता अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

बी.पी.एड. 2025 में प्रवेश हेतु न्यनूतम एवं अधिकतम आयु गणना का आधार इस वर्ष की 30 जून, 2025 होगी। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु एवं न्यूनतम आयु निम्नानुसार होगी –

वर्गन्यूनतम उम्रअधिकतम उम्र
सामान्य वर्ग18 वर्ष28 वर्ष
ओबीसी / एससी / एसटी18 वर्ष33 वर्ष
पूर्व सैनिक18 वर्ष40 वर्ष
सेवा में कार्यरत शिक्षक18 वर्ष45 वर्ष
  • शारीरिक फिटनेस:
    • अभ्यर्थी को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
    • सरकारी डॉक्टर से जारी मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य है।

Rajasthan BPED Entrance Exam 2025 का आवेदन शुल्क 1000/- है, जिसे ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या ई-मित्र से भुगतान किया जा सकता है। सफलतापूर्वक ऑनलाइन भुगतान के बाद ही अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट कर सकेंगे। केवल ऑनलाइन भुगतान ही मान्य होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

श्रेणीशुल्क
For All Category1000

Note : राजस्थान राज्य द्वारा निर्धारित ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से भी फॉर्म भरा जा सकता है और परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकता है।

ध्यान दें: हाथ से भरे हुए आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Rajasthan Pre BPED Admission 2025 में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन एक बहु-चरणीय प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। इसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण और वरीयता निर्धारण शामिल हैं। नीचे चयन प्रक्रिया का विस्तारपूर्वक विवरण प्रस्तुत किया गया है।

चरण 1: लिखित प्रवेश परीक्षा

इस चरण में उम्मीदवारों को एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा देनी होगी जो कुल 100 अंकों की होगी। यह परीक्षा अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता और सामान्य ज्ञान की जांच के लिए होती है।

  • परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
  • वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस चरण के अंकों का उपयोग वरीयता निर्धारण में किया जाएगा।
चरण 2: शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

दूसरे चरण में उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण से गुजरना होगा। यह चरण केवल क्वालिफाइंग नेचर का है, यानी इसमें उत्तीर्ण होना आवश्यक है लेकिन इससे वरीयता निर्धारण में कोई अंक नहीं जुड़ते।

परीक्षण मापदंड:

  • पुरुष: 2400 मीटर दौड़ – 12 मिनट में
  • महिला: 2000 मीटर दौड़ – 12 मिनट में

महत्वपूर्ण: केवल वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षण में सफल होंगे, वे ही अगले चरण के लिए पात्र होंगे।

चरण 3: वरीयता निर्धारण

इस चरण में उम्मीदवारों को निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर अंक दिए जाएंगे। यह अंतिम मेरिट सूची बनाने का मुख्य आधार होता है।

मापदंडअधिकतम अंक
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों का 60 प्रतिशत60 अंक
सी.पी.एड./डी.पी.एड./SAI या LNIPE से एक वर्षीय कोचिंग डिप्लोमा5 अंक
खेल प्रमाण पत्र (पृष्ठ 10 के अनुसार)35 अंक
कुल अंक100 अंक

नोट: वरीयता निर्धारण के लिए कुल सीटों से तीन गुना अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

Rajasthan Pre BPED 2025 के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा का पैटर्न (Exam Pattern) निम्नानुसार रहेगा:

  • कुल प्रश्नों की संख्या: 100
  • प्रश्न पत्र की अवधि: 90 मिनट (1.5 घंटे)
  • प्रत्येक प्रश्न का अंक: 1 अंक
  • नेगेटिव मार्किंग नहीं है, यानी गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं काटे जाएंगे।
  • प्रश्नपत्र का माध्यम: उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक भाषा का चयन कर सकते हैं। चयनित भाषा के आधार पर ही प्रश्न पत्र उसी भाषा में दिया जाएगा।

प्रश्न पत्र का सिलेबस निम्नानुसार रहेगा:

विषयविवरण
समसामयिक घटनाक्रमशारीरिक शिक्षा, खेल, खेल और योग में समसामयिक घटनाक्रम।
खेल के नियममैदान/कोर्ट के आयाम, विभिन्न खेल आयोजनों के नियम और विनियम।
खेल शब्दावलीप्रतिस्पर्धी खेलों में प्रयुक्त खेल शब्दावली और तकनीकी शब्द।
महत्वपूर्ण खेल आयोजनओलंपिक, एशियाई, राष्टमंडल, पैरालंपिक खेल, और इनके इतिहास व रिकॉर्ड।
खेल पुरस्कार एवं हस्तियाँअंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेल पुरस्कार, प्रसिद्ध खिलाड़ी, फेडरेशन।
खेल स्टेडियमराष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, ट्रॉफी, आत्मकथाएँ, खेल मीडिया।
स्वास्थ्य व स्वच्छतास्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य।
सरकारी योजनाएंखेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएँ।
सामान्य ज्ञानराजस्थान के खेल और खेल हस्तियाँ।
  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले अभ्यर्थी https://pbped.univraj.org वेबसाइट पर जाएं।
  2. New Registration करें :होमपेज पर “New Registration” पर क्लिक करें और अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  3. Login करें : रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल या ईमेल पर भेजे गए यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  4. आवेदन फॉर्म भरें : लॉगिन के बाद “Apply Online” सेक्शन में जाकर व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, पता आदि की सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
  5. दस्तावेज़ अपलोड करें :पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, ग्रेजुएशन की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), और शारीरिक फिटनेस सर्टिफिकेट स्कैन करके अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें : 1000 का आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से (Debit/Credit Card, Net Banking) जमा करें।
  7. Final Submit करें : सभी जानकारी की समीक्षा करें और “Final Submit” पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  8. प्रिंट आउट लें: भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म और भुगतान रसीद का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।
Rajasthan BPED Form 2025 कब से शुरू होंगे?

राजस्थान बी.पी.एड. 2025 के ऑनलाइन फॉर्म 28 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुके हैं। अंतिम तिथि 11 मई 2025 है।

Rajasthan Pre BPED Entrance Exam 2025 की परीक्षा तिथि क्या है?

बीपीएड प्रवेश परीक्षा 22 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।

Scroll to Top