Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date 2024: नई परीक्षा तिथियां जारी, अभी चेक करें!

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date 2024 Rajasthan parichar Exam Date 2024 राजस्थान पशु परिचर एग्जाम डेट 2024 Rajasthan Animal Attendant Exam Date 2024 राजस्थान पशु परिचर परीक्षा तिथि 2024
Telegram
Join Now
WhatsApp
Join Now

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date 2024 की आधिकारिक घोषणा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करके कर दी है यह राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 को 5934 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। अब पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी।

राजस्थान में पशु परीक्षा परिचर भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियो के लिए परीक्षा तिथि बहुत महत्वपूर्ण है इसकी मदद से अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तैयारी की रणनीति को मजबूत बना सकते है। आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम राजस्थान पशु परिचर परीक्षा तिथि 2024, समय, सिलेबस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है जो की आपकी तैयारी में बहुत महत्वपूर्ण होगी।

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date 2024 : Overview

Examination NamePashu Paricharak Vacancy 2024
Organisation NameRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Issuing Notification Date06.10.2023
Number of Vacancies5934 (TSP – 653, Non-TSP – 5281)
Examination Date01.12.2024 to 04.12.2024
Application Fee (For One-Time Registration)General/Unreserved, Rajasthan Creamy Layer Backward Classes: Rs. 600/-
EWS / Rajasthan Non-Creamy Layer Backward Classes: Rs. 400/-
PWD: Rs. 400/-
Age Limit (As on 01-01-2025)Minimum – 18 Years
Maximum – 40 Years (relaxation as per Rajasthan Government rules)
Pay Matrix LevelPay Matrix Level -1
Selection ProcessWritten Test (Offline)
Important Links

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा तिथि 2024

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा का आयोजन दिनांक 1 दिसम्बर 2024 से 3 दिसम्बर 2024 तक किया जायेगा प्रत्येक दिनक इस परीक्षा का का आयोजन दो शिफ्टो में किया जायेगा और प्रथम शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा और द्वितीय शिफ्ट का समय दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक रहेगा।

Exam NameExam DateExam Time
Animal Attendant Direct Recruitment Exam 2023 (पशु परिचर सीधी भर्ती 2023)01 December 2024 (Shift-1)सुबह 9:00 से 12:00 तक
01 December 2024 (Shift-2)दोपहर 2:30 से 5:30 तक
02 December 2024 (Shift-1)सुबह 9:00 से 12:00 तक
02 December 2024 (Shift-2)दोपहर 2:30 से 5:30 तक
03 December 2024 (Shift-1)सुबह 9:00 से 12:00 तक
03 December 2024 (Shift-2)दोपहर 2:30 से 5:30 तक

Rajasthan Animal Attendant Exam Date 2024 Notification Download

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पशु परिचर परीक्षा की दिनांक की घोषणा एक Notification के द्वारा कर दी गयी है इस परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना को जारी करने के लिए निम्न चरणों का पालन करके आप नोटिस को डाउनलोड कर सकते है।

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा तिथि 2024 का नोटिस डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट का सीधा लिंक नीचे उपलब्ध है।
  • वेबसाइट खुलने के बाद, लेटेस्ट न्यूज़ वाले विकल्प में जाएं।
  • Rajasthan Animal Attendant Exam Date 2024 पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद, आपके फोन में एक PDF फाइल डाउनलोड होगी।
  • PDF खोलने पर आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में पशु परिचारक भर्ती परीक्षा की तिथि दिख जाएगी ।

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date 2024 Rajasthan parichar Exam Date 2024 राजस्थान पशु परिचर एग्जाम डेट 2024 Rajasthan Animal Attendant Exam Date 2024 राजस्थान पशु परिचर परीक्षा तिथि 2024

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा में निम्नानुसार विषयो से प्रश्न पूछे जायेंगे और इसका परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार होगा:

पशु परिचर भर्ती परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो की कुल  150 अंकों का होगा। इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा, और परीक्षा की अवधि 3 घंटे निर्धारित की गई है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। इस परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा का स्तर सेकेंडरी लेवल का होगा।

  1. सामान्य ज्ञान:
    • राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल
    • करंट अफेयर्स
  2. पशुपालन विज्ञान:
    • पशुओं का भोजन और स्वास्थ्य देखभाल
    • पशु प्रजनन और पशु चिकित्सा विज्ञान
  3. गणित:
    • अंकगणित, गणनाएँ, और तर्कशक्ति
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य ज्ञान3030
पशुपालन विज्ञान4040
गणित3030
कुल100100
इस पशु परिचर परीक्षा के पाठयक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को देख सकते है – Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 Syllabus in Hindi पशु परिचारक भर्ती 2024: पाठ्यक्रम और तैयारी की रणनीति

 

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा 2024 का आयोजन कब होगा ?

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा का आयोजन दिनांक 1 दिसम्बर २०२४ से 3 दिसम्बर २०२४ तक किया जायेगा

Rajasthan Animal Attendant Exam City और एडमिट कार्ड कब जारी होंगे ?

राजस्थान एनिमल अटेंडेंट एग्जाम सिटी परीक्षा तिथि से 7 दिन पूर्ण जारी होंगे और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिवस पूर्व जारी होंगे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है

RSMSSB Pashu Paricharak परीक्षा का स्तर क्या होगा?

परीक्षा का स्तर सेकेंडरी लेवल का होगा

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जायेगें

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे जो की 150 अंको के होंगे

Scroll to Top